एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आतंकवाद पीड़ितों को दी जाएगी वरीयता
जम्मू-कश्मीर। एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आतंकवाद पीड़ित परिवार से जुड़े अभ्यर्थियों को इस बार वरीयता दी जाएगी। केंद्र सरकार ने इस श्रेणी के लिए केंद्रीय पूल से सीटें आवंटित करने की तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर अब जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (जेकेबीओपीईई) ने नोटिस जारी कर दिया है।नोटिस के अनुसार प्रवेश के लिए जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद पीड़ित वर्ग के नीट में उत्तीर्ण छात्रों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार वरीयता दी जाएगी। आतंकवाद पीड़ितों के लिए बनाई गई तीन श्रेणियों से जुड़े अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज 17 नवंबर तक जमा करवाने को कहा है। आतंकवाद पीड़ितों की पहली प्राथमिकता श्रेणी में वे अभ्यर्थी होंगे, जिनके अभिभावक या परिवार के सदस्य की आतंकी गतिविधि अथवा क्रॉस फायरिंग में मौत हुई है। दूसरी प्राथमिकता श्रेणी में वे अभ्यर्थी होंगे, जिनके परिवार से कोई सदस्य आतंकी रोधी अभियान में है या फिर आतंकियों की हिटलिस्ट में शामिल है। तीसरी श्रेणी में वे उम्मीदवार होंगे, जिनके परिवार कश्मीर के हालात के बीच विस्थापित हो गए हैं और उनकी आजीविका प्रभावित हुई है।