12 और 13 फरवरी को आईपीएल-2022 के लिए होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन

नई दिल्ली। आईपीएल-2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होना है। इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और उम्मीद के अनुसार अपना बेस प्राइस भी तय किया है।

भारत के 17 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है। इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों को नीलामी में इससे ज्यादा रकम मिलनी तय है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को खरीददार मिलना मुश्किल है।

भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उन्हें इस आईपीएल में इस मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल है। खासकर दो करोड़ की कीमत पर शायद ही कोई टीम इन्हें खरीदे। यहां हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।

दो करोड़ बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी:- रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, भुवेश्वर कुमार, देवदत्त पडीक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *