ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh के साथ Motorola का दो स्मार्टफोन लॉन्च

गैजेट्स। मोटोरोला कंपनी ने अपनी G सीरीज के तहत एक साथ दो नए फोन Moto G23 और Moto G13 को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। मोटरोला के दोनों स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। तो आइए जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

कीमत :-

मोटोरोला ने मोटो G23 और मोटो G13 को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। मोटरोला G23 को चारकोल मैट और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वहीं Moto G13 मैट चारकोल, ब्लू लैवेंडर और रोज गोल्ड कलर में आता है। G23 की शुरुआती कीमत 199 यूरो लगभग 17,600 रुपये और G13 की शुरुआती कीमत 179 यूरो लगभग 15,800 रुपये रखी गई है।

Moto G23 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा :-

मोटरोला के दोनों ही स्मार्टफोन को लगभग एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। Moto G23 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Moto G23 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलता है और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 की बैटरी है, जिसके साथ 30 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Moto G13 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा :-

Moto G13 में भी 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में भी मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।

Moto G23 के साथ भी ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। Moto G13 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जिसके साथ 20 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *