MPPSC वेटनरी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी

नौकरी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में आयोजित की गई वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है। आंसर की आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है। जो भी उम्मीदवार Veterinary Assistant Surgeon भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा:-

MPPSC द्वारा आयोजित की गई वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी अंतरिम है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार ऐसा करना चाहते हैं, वे उत्तर कुंजी के जारी होने के एक 07 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा लें।

कब हुई थी परीक्षा?

MPPSC ने इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2022 को किया था। परीक्षा राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से आयोग द्वारा कुल 129 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन की मदद से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को राज्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन/Veterinary Assistant Surgeon के पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

उम्मीदवार परीक्षा की उत्तर कुंजी को नीचे दिए गए आसान से निर्देशों का पालन कर के चेक कर सकते हैं-: 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब संबंधित भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उत्तर कुंजी आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें।
  • उत्तर का मिलान करें।
  • जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *