मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 सदस्यीय टीम का किया चयन, अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका

नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ पहले दो रणजी ट्राफी मुकाबलों के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी पहली बार मुंबई की रणजी टीम में चुना गया है जबकि पृथ्वी शॉ को उस टीम का कप्तान चुना गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर जैसी युवा प्रतिभाएं शामिल हैं।

विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के लिए आदित्य तारे को आराम दिया गया था लेकिन अब टीम मे उनकी वापसी हुई है। मुंबई के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने अर्जुन तेंदुलकर के टीम में चयन के पीछे का कारण भी बताया और कहा कि ये आलराउंडर इस साल लगी चोट से उबरने के बाद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके कारण वह आइपीएल के दूसरे चरण से चूक गए।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए सलिल अंकोला ने कहा, अर्जुन तेंदुलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और दुर्भाग्य से वो बीच में चोटिल हो गए थे। उसके बाद उसने जो भी मैच खेले उसमें अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए एक टीम चुनी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *