काम की खबर। बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए केवाईसी (Know Your Customer-KYC) बेहद जरूरी है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, सभी में निवेश करने से पहले केवाईसी करना जरुरी होता है। RBI ने बैंकों और फाइनेंशिनेंयल इंस्टीट्यूशंस के लिए 2002 में KYC की व्यवस्था शुरू की थी। इसका मकसद यह है कि वित्तीय संस्थान को उसके कस्टमर के बारे में जरूरी जानकारियां होनी चाहिए। इससे फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने में मदद मिलती है।
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भी अब केवाईसी अनिवार्य है। बिना केवाईसी के कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकता है। आप केवाईसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन ही यह काम करते हैं। कई बार कामकाज के सिलसिले में आपका पता बदल जाता है।
आप एक शहर से दूसरे शहर में नौकरी के लिए चले जाते हैं। शहर बदलने पर आपका पता तो बदल जाता है, लेकिन आपके केवाईसी में पुराना पता ही दिखता है। इसलिए इसे अपडेट कराना जरूरी हो जाता है।
ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें केवाईसी:-
अगर आप केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपको सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर केवाईसी अप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को भरकर आईडी, एड्रेस प्रूफ, और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सब्मिट करना होगा। आईडी के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर्स आईडी कार्ड, पैन और आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेबी रजिस्टर्ड केवाईसी पंजीकरण एजेंसी (KYC Registration Agency) ही केवाईसी से जुड़ी सेवाएं देने के लिए अधिकृत हैं। इन्हें केआरए कहा जाता है। बीएसई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, कैम्स इनवेस्टर सर्विसेज, सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड, एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट और डॉटेक्स इंटरनेशनल जैसी एजेंसी शामिल हैं।
ऑफलाइन केवाईसी:-
म्यूचुअल फंड के लिए ऑफलाइन केवाईसी भी कराई जा सकती है। कोई भी व्यक्ति एएमसी ऑफिस, केवाईसी पंजीकरण एजेंसी या फाइनेंशियल एडवाइजर के माध्यम से केवाईसी करा सकता है। इसके लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो, पैन कार्ड, कोई भी फोटो पहचानपत्र और एड्रस प्रूफ की जरूरत होती है। वेबसाइट से केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करके जरूरी दस्तावेज लगाने होते हैं। इसके बाद इन दस्तावेजों को संबंधित जगह जमा करके केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।