कर्नाटक। देशभर में वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इस बीच तेलंगाना और कर्नाटक से आए मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है। दोनों राज्यों के स्कूल और कॉलेजों में अब तक 250 से ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने के नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में बेंगलुरू ग्रामीण, मैसूर और चिक्कमगलुरु में आवासीय विद्यालयों के छात्रों के बीच महामारी के समूह उभरे हैं। इस बीच कर्नाटक के प्राथमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो स्कूलों फिर बंद करने और परीक्षाएं टालने के कदम भी उठाए जाएंगे। इस बीच कर्नाटक में, चिक्कमगलुरु शहर में जवाहर नवोदय विद्यालय के 90 छात्रों और 11 स्टाफ सदस्यों ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया।