New CEC Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार को भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. ऐसे में वो निवर्तमान राजीव कुमार की जगह लेंगे. ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
खास बात ये है कि ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. इस कानून के तहत चुनाव निकाय प्रमुख के चयन के लिए गठित समिति में चीफ जस्टिस की जगह पर गृह मंत्री को शामिल किया गया है.
नए सीईसी की नियुक्ति को लेकर हुई थी बैठक
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हुई चयन समिति ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया और राष्ट्रपति को इसकी सिफारिश की.
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
बता दें कि ज्ञानेश कुमारने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. साथ ही आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस और एचआईएलडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र में अध्ययन किया है. वहीं, चुनाव आयोग में अपने कार्यकाल से पहले वो कई प्रमुख पदों पर काम कर चुके है, जिसमें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव जैसे पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-महाशिवरात्रि से पहले काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 12 बजे तक दो लाख लोगों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन