नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जा रहा है ट्रायल…

नई दिल्ली। त्योहारों और शादियों के सीजन में रेलवे जहां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत कर रहा है। वहीं अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा को लेकर भी बड़ी योजना पेश की है। दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ हादसों से बचाव के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने यह पूरी योजना तैयार की है। ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक जवान को दो कोच की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल शुरू किया जा रहा है। इस व्यवस्था के सफल होने के बाद ही इसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार मेगा रेल टर्मिनल और दूसरे अन्य रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इन बड़े रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है। ट्रेन के प्रस्थान करने से पहले आरपीएफ की टीम सभी कोच की गहन जांच करेगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने, हादसे रोकने, फुटओवर ब्रिज पर लोगों के एकत्र होने से रोकने आदि के कार्य करने के लिए आरपीएफ स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाई जाएंगी। हर टीम का एक इंचार्ज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा कंट्रोल रूम से सभी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट गेटों पर यात्रियों की भीड़ पर भी पैनी नजर रहेगी। गेटों पर यात्रियों की भीड़ ना रहे। इसे लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म और परिसर में बैरिकेडिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *