77th independence day 2023: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह से मना रहा है। ऐसे में आज पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजधानी दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया। इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि वह सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने वाले हैं। इसके लिए वह विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी ने लाल किले से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को हम नई ताकत देने जा रहे हैं। हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी।
पीएम मोदी ने दी यह गारंटी
उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। गरीबी से बाहर आए 13.5 करोड़ लोग मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं। जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है। हमें इस बल देकर आगे चलना चाहते हैं।