Air Pollution: जहरीली हो रही दिल्ली की हवा, नोएडा में और बुरे हालात, जानें AQI

Air Pollution: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांसों पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 एक्यूआई दर्ज किया गया है. नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 372 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है.

ये भी पढ़ें :- Ballia Accident: खड़े ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, चार की मौत, कई घायल

मंगलवार तक बहुत खराब रहेगी राजधानी की हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चली. इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही. रविवार यानी आज हवा विभिन्न दिशाओं से चल सकती है. इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी.
वहीं सोमवार को हवा पूर्वी दिशा की तरफ से चलेगी. इस दौरान हवा की चाल आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की आशंका जताई गई है. सफर इंडिया के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 131 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में है. वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 288 दर्ज की गई, जो बेहद खराब स्तर है.

नोएडा की हवा भी बेहद खराब

दिल्ली के सटे नोएडा की हवा भी बेहद खराब है. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को वायु की गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शनिवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 एक्‍यूआई रहा.

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

ये भी पढ़ें :- Punjab: पंजाब में तीन जगह भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन, नशे भारी की खेप बरामद

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *