Delhi: देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं, जिसकी वजह से तमाम जगहों पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यूपी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर छुट्टी घोषित की गई है. आइए जानते हैं कि कहां-कहां स्कूल-कॉलेज बंद हैं और कब तक रहेंगे?
इन राज्यों में 5 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद यानी पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. ये त्योहार सिक्किम और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में इंद्रजात्रा के साथ मेल खा सकता है, जहां के शैक्षणिक संस्थानों में भी छुट्टी रहेगी. ईद-ए-मिलाद केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त एक गैजेटेड छुट्टी है, लेकिन इसकी छुट्टी का दर्जा राज्यवार अलग-अलग होता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय आमतौर पर बंद रहते हैं, जबकि अन्य राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला राज्य के विवेक पर निर्भर करता है.
यूपी के कई जिलों में आज स्कूल बंद
मेरठ: तीन दिन से लगातार बारिश की वजह से डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों (सरकारी, प्राइवेट, CBSE, ICSE, मदरसा) में 4 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है.
हापुड़: भारी बारिश के चलते नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल 4 सितंबर को बंद रहेंगे.
मथुरा: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने और जलभराव की वजह से कुछ स्कूलों में पानी घुस गया है इसलिए 3 और 4 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
आगरा: जलभराव और बारिश को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों प्री-प्राइमरी से 12वीं तक में 4 सितंबर को अवकाश घोषित किया है.अभिभावकों और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने स्कूल से संपर्क करके छुट्टी की पुष्टि कर लें.
हिमाचल प्रदेश में सात सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इस अवधि में शिक्षकों और कर्मचारियों का स्कूल/कॉलेज में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।
हरियाणा में शिक्षण संस्थान बंद
हरियाणा के अंबाला और झज्जर में शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यह फैसला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने हरियाणा में पांच सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
पंजाब में भी सात सितंबर तक अवकाश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें:-Himachal: पर्यटन क्षेत्र में 50 करोड़ का निवेश, परियोजनाओं को मिली हरी झंडी