राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी अर्पित की पुष्पांजलि

Delhi: देशभर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती मनाई जा रही है. आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती भी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने शास्त्री को विजय घाट पर पुष्पांजलि दी. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को विजय घाट पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्होंने गांधी जयंती पर बापू को नमन करते हुए लिखा, ‘गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं. वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे. हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे.’

पीएम मोदी ने विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए एक्स पर लिखा, ‘श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया. वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे. ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई. वे हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं.’

इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *