Delhi: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराधियों के खिलाफ दो अहम ऑपरेशन चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. महरौली और नांगलोई इलाकों में हुए एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हो गए. वहीं पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोलियां लगीं. जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट लग गई. नागलोई में तीन बदमाशों को गोली लगी, जबकि महरौली में एक अपराधी को घायल हुआ. घायल काकू को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चलाई गोली
साउथ दिल्ली के महरौली थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लाडो सराय श्मशान घाट रोड पर एक खतरनाक अपराधी हथियारों के साथ घूम रहा है. सुबह करीब 3:15 बजे पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी. जैसे ही 27 वर्षीय काकू पहाड़िया (मदनगीर निवासी) संदिग्ध वाहन से पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया. पकड़े जाने के डर से उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई. घायल काकू को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. उसके कब्जे से दो पिस्तौलें, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद हुए. काकू लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी के धंधे में सक्रिय था.
दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली
पुलिस ने गोली लगने के बाद पहाड़िया को काबू कर लिया और उसे इलाज के तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल रविंद्र के हाथ में भी गोली के छर्रे लग गए जिससे वो घायल हो गया. कांस्टेबल को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली. जिससे वो बाल-बाल बचे.
आर्म्स सप्लाई करता था काकू पहाड़िया
बदमाश काकू पहाड़िया (उम्र 27 साल) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक़ काकू आर्म्स सप्लाई किया करता था. इसके अलावा भी उस पर अलग-अलग थानों में कई अन्य मामले दर्ज है, जिनमें वो वांछित चल रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी से पूछताछ करेगी और ये जानने की कोशिश करेगी कि वो कहां और कैसे हथियार सप्लाई किया करता था और उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. काकू पहाड़िया की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें:-देश के इन राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, पूर्वी यूपी में बढ़ेगी ठंड