Delhi: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. इस धमाके में अब तक 12 लोगों की जान गई है, कई लोग घायल भी हैं. जैसे ही धमाके की सूचना सामने आई दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हो गईं. लगातार जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे. वहीं इस धमाके का पाकिस्तान से टेरर लिंक भी सामने आता दिख रहा है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से भी ये जुड़ रहा, जिसमें ब्लास्ट से पहले ही तीन डॉक्टरों समेत 7 संदिग्धों पकड़ा गया. इसमें महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद भी शामिल है, जिसका आतंकी संगठन जैश से कनेक्शन जुड़ रहा है.
शाहीन जैश की महिला विंग की हेड!
हालांकि, डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी से बड़ी साजिश के भंडाफोड़ की आशंका जताई जा रही है. शाहीन लखनऊ की रहने वाली बताई जा रही है. उसे कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले टेरर मॉड्यूल में संदिग्ध भूमिका के चलते अरेस्ट किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिला डॉक्टर की कार से एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. वो कहीं भी जाती थी तो कार में एके-47 लेकर चलती थी.
मुजम्मिल से शाहीन का कनेक्शन
दरअसल, मुजम्मिल की निशानदेही पर फरीदाबाद के फतेहपुर तागा गांव के एक घर से 2563 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया, जो शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट जैसा लग रहा था. यह घर हाफिज इश्तियाक नाम के शख्स का था, जो धौज गांव की मस्जिद का मौलाना है. पुलिस ने हाफिज इश्तियाक को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. स्विफ्ट कार की बात करें तो यह अल-फलाह यूनिवर्सिटी की ही डॉक्टर शाहीन शाहिद की थी. डॉ. शाहीन लखनऊ के लालबाग इलाके की रहने वाली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हवाई जहाज से श्रीनगर लाकर हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस जानना चाहती है कि डॉ. मुजम्मिल और शाहीन कब से एक-दूसरे के संपर्क में थे, और मुजम्मिल ने उसकी कार का इस्तेमाल कब से शुरू किया.
बरामद किए गए थे विस्फोटक सामग्री
जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में उसे कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर धौज गांव के एक घर से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ, जो यूनिवर्सिटी कैंपस से महज 500 मीटर दूर था. उसी कमरे से वॉकी-टॉकी, 20 टाइमर, 20 बैटरी, घड़ी और कुछ केमिकल्स भी मिले. इसके अलावा, डॉ. मुजम्मिल के पास से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई, जो शाहीन के नाम पर थी. इस स्विफ्ट कार में एक असॉल्ट राइफल, 83 गोलियां, दो मैगजीन, एक पिस्टल, उसके कुछ जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे और पिस्टल की एक मैगजीन मिली थी.
इसे भी पढ़ें:-किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा…, दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान में बोले पीएम मोदी