दिल्ली पुलिस का करोल बाग में फर्जी मोबाइल फैक्ट्री पर छापा, 5 गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘साइबरहॉक’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोल बाग के मोबाइल हब में फर्जी मोबाइल फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1826 मोबाइल फोन बरामद किए. बरामद मोबाइल फोनों ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि ये नॉन-ट्रेसेबल चाइनीज IMEI नंबरों से लैस थे, यानी ऐसे मोबाइल जिन्हें ट्रैक करना बेहद मुश्किल है.

कैसे खुला अवैध फैक्ट्री का राज?

करोल बाग थाना पुलिस पिछले 15 दिनों से इलाके में संदिग्ध मोबाइल गतिविधियों की निगरानी कर रही थी. बीदनपुरा, गली नंबर 22 के एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चल रही गतिविधियों पर लगातार इनपुट मिल रहे थे.

20 नवंबर 2025 को इनपुट की पुष्टि के बाद ‘Aditya Electronics & Accessories’ नाम के ठिकाने पर छापा मारा गया. छापा मारते ही पुलिस ने देखा कि यहां तो आरोपी पुराने मदरबोर्ड फिट कर रहे थे. लैपटॉप पर IMEI बदल रहे थे और फोन को डिब्बों में पैक कर रहे थे. यहीं से पूरा मॉड्यूल पकड़ में आ गया.

पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इनमें यूनिट मालिक अशोक कुमार (45),  रामनारायण (36),  धर्मेंद्र कुमार (35), दीपांशु (25) और दीपक (19) शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ये लोग पुराने मोबाइल और मदरबोर्ड स्क्रैप डीलरों से खरीदते थे. स्क्रैप मार्केट से पुराने, चोरी के मोबाइल सस्ते दामों में खरीदते थे. नए मोबाइल के पार्ट्स चीन से मंगाए जाते थे. इसके बाद यहां पर मोबाइल की असेंबलिंग की जाती है और चाइनीज सॉफ्टवेयर से पुराने IMEI नंबर को बदलकर फेक IMEI नंबर डाल देते थे. चाइनीज सॉफ्टवेयर की मदद से मोबाइल का असली IMEI नंबर बदलकर नकली IMEI डाल दिया जाता था. इसके बाद फोन की पैकिंग कर बाजारों में बेच दिया जाता था. ये फोन करोल बाग के गफ्फार मार्केट के अलावा दिल्ली-एनसीआर के दूसरे मोबाइल मार्केट में अलग-अलग चैनलों से बेचे जाते थे.

पुलिस ने मौके से क्या-क्या बरामद किया?
  1. 1826 मोबाइल फोन (तैयार और आधे तैयार)
  2.  IMEI बदलने वाला लैपटॉप
  3. WRITEIMEI 2.0 सॉफ्टवेयर
  4. IMEI स्कैनर/रीडर मशीन
  5. हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स
  6. नकली IMEI लेबल की बड़ी खेप
  7. मोबाइल असेंबलिंग के उपकरण

इसे भी पढ़ें:-PNB में बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती का मौका, 3 दिसंबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *