Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजधानी के नागरिकों को संबोधित किया. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को ‘तैयारियों का साल’ बताते हुए आगामी वर्ष 2026 को दिल्ली की कायाकल्प और विकास की उपलब्धियों को मुकाम तक पहुंचाने वाला वर्ष करार दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार दिल्ली को ‘विज़न 2047’ के साथ जोड़कर एक आधुनिक और समस्या-मुक्त राजधानी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है.
मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रख दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए भी अहम सुधार किए गए, ताकि व्यापारियों और उद्यमियों को राहत मिल सके. दिल्ली में एंड टू एंड कारपेटिंग सड़कों का काम शुरू हुआ. बेहतर सफाई के लिए नई मशीनें लाई गईं. खुले में अलाव जलाने पर रोक लगाई गई. उन्होंने कहा कि ये सभी कदम एक शुरुआत हैं और अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
कई समस्याएं विरासत में मिलीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को कई समस्याएं विरासत में मिली हैं, जिनका समाधान 2026 में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. 2026 में दिल्ली के कूड़े के पहाड़ खत्म होंगे. विजन 2047 के तहत सरकार हर उस समस्या का समाधान करेगी, जिसकी उम्मीद दिल्लीवासी करते हैं. उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2026 दिल्ली के लिए नई उम्मीद, नई ऊर्जा और नई खुशियां लेकर आएगा.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू , पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों की दी नए साल की शुभकामनाएं, शांति और खुशहाली की कामना की