यातायात व्‍यवस्‍था में बड़ा बदलाव, अब एलिवेटेड रोड से सीधा जुड़ेगा Delhi-Dehradun Expressway

Delhi : शहर में यातायात व्यवस्था के दौरान क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह बदलाव न सिर्फ रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनने वाली 26 किमी लंबी एलिवेटेड रोड के रूप में होगा, बल्कि उससे अधिक असर इसके जुड़ाव के रूप में होगा।

परियोजना को देखें नए रूप में

जानकारी के अनुसार रोड की शुरुआत किसी धरातलीय सड़क से नहीं, बल्कि हवा में ही एक दूसरी एलिवेटेड रोड से होगा। यह एलिवेटेड रोड भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पहले से ही मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज और आशारोड़ी तक प्रस्तावित है।

इस परियोजना को नए रूप में देखें तो दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्री पहले सहारनपुर के गणेशपुर से डाटकाली तक बनी 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड से वन क्षेत्रों के बीच से गुजरेंगे।

शहर का स्थानीय यातायात की स्थिति सुकून

जिन यात्रियों को मसूरी की तरफ का सफर तय करना है, उनके लिए इसी एलिवेटेड रोड से रिस्पना और बिंदाल नदी की एलिवेटेड रोड का विकल्प खुल जाएगा। जिसका असर यह होगा कि दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्रियों को देहरादून शहर की हांफती सड़कों से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे बाहर से आने वाले यात्री और शहर का स्थानीय यातायात दोनों सुकून की स्थिति में नजर आएंगे।

सीएम की गडकरी से मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। जिसके दौरान उन्होंने केंद्र से रिस्पना और बिंदाल एलिवेटेड रोड के निर्माण में सहयोग मांगा था। तभी से यह स्‍पष्‍ट हो गया कि जमीन अधिग्रहण की शिफ्टिंग का कार्य यदि राज्य सरकार पूरा करा देती है तो एनएचएआइ के माध्यम से इस परियोजना का निर्माण कराया जाएगा।

तीन एलिवेटेड रोड से सुगम होगी राह
  • दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे : 575 पिलर पर गणेशपुर से डाटकाली के बीच 1500 करोड़ रुपये की लागत से 12 किमी एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है। सिर्फ इसके संचालन का इंतजार है।
  • मोहकमपुर से आशारोड़ी तक एलिवेटेड रोड : करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह एलिवेटेड रोड डीपीआर के फेज में है।
  • रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड : करीब 6200 करोड़ रुपये की लागत से रिस्पना और बिंदाल के अलग-अलग कारिडोर की एलिवेटेड रोड पर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई गतिमान है।

इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor के बाद बढ़ा ड्रोन का महत्‍व, कंपनियों के शेयर में 50% तक का हुआ इजाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *