अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 डॉक्टर रडार पर, धमाके के बाद मोबाइल डाटा भी डिलीट, कई फरार

Delhi blast: दिल्ली बम धमाके की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की चल रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे की हैं। जांच टीम ने अब तक यूनिवर्सिटी के 12 से ज्यादा स्टाफ और संबंधित लोगों से पूछताछ की है, लेकिन ज्यादातर बयानों में गंभीर विरोधाभास पाए गए हैं, जिसने एजेंसियों की शंका और बढ़ा दी है। खबर ये भी है कि धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर गायब हो गए और 10 नवंबर की रात से कई फैकल्टी अंडरग्राउंड हो गईं।

मोबाइल स्विच ऑफ और सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट 

जांच में पता चला है कि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस धमाके के बाद अपने मोबाइल का डाटा भी डिलीट कर दिया। अब जांच एजेंसियों इन लोगों के लैपटॉप और फोन की जांच कर इस बात का पता लगाने की कोशिशों में जुटी हैं कि आखिर इनमें कौन से ऐसे डाटा थे जिन्हें धमाके के ठीक बाद डिलीट किया गया था। दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद के धौज में स्थित ये यूनिवर्सिटी जांच के दायरे में है। 2 लाख से ज्यादा वाले कई बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। फंड ट्रेल, कॉल लॉग और चैट हिस्ट्री की जांच तेज कर दी गई है।

छात्रों के लिए प्रोजेक्ट्स बनाने के नाम पर लैब से होती थी कैमिकल की चोरी

एक खबर ये भी है कि आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर उमर और डॉक्टर शाइन मेडिकल पढ़ाई और छात्रों के लिए प्रोजेक्ट्स बनाने के नाम पर लैब से कैमिकल की चोरी करते थे। यूनिवर्सिटी की लैब की जांच से बड़ा खुलासा हुआ है। लैब के रिकार्ड से जब समान का मिलान किया गया तो लैब से कांच का समान (ग्लॉसवेयर), ऐमोनियम नाइट्रेट और कुछ कैमिकल टेस्टिंग किट रिकार्ड से मैच नहीं हुए।

एजेंसियों की रडार पर 200 से ज्यादा डॉक्टर

वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जांच के दौरान एजेंसियों के रडार पर अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा डॉक्टर हैं। जांच एजेंसियां इस यूनिवर्सिटी के कुछ स्टाफ से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। जांच में ऐसे बातें सामने आ रही हैं कि धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर एकाएक इस यूनिवर्सिटी को छोड़कर चले गए। जांच एजेंसियां अब इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर दिल्ली में हुए धमाके के बाद कितने डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने यूनिवर्सिटी छोड़कर गए थे।

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्‍या है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *