Delhi Eco Park: प्रकृति के प्रेमियों के लिए बन रहा स्वर्ग, दिसंबर में हो जाएगा तैयार

New Delhi:  दिल्ली के बदरपुर में इको पार्क विकसित किया जा रहा है। 885 एकड़ एरिया में फैला यह दूनिया दूसरा और विश्‍व का पहला सबसे बड़ा होगा। यह पार्क 450 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस पार्क में हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। यह जगह एनटीपीसी की है, जिस पर यह पार्क बनाया जा रहा है।

यह पार्क दिल्‍ली की बिगड़ती हवा को सुधारने के साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी का बड़ा पिकनिक स्‍पॉट भी बनेगा। इस पार्क में पेड़-पौधे तो लगाए ही जाएंगे, साथ ही बोटिंग के लिए जलाशय और बच्‍चों के खेलने के लिए किड्स जोन, म्‍यूजियम, इको पार्क में योग केंद्र, जोगिंग ट्रैक और फव्वारे भी बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इको पार्क के दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो सकता है।

इको पार्क का निर्माण बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन की जमीन पर हो रहा है। इस जगह पर पहले थर्मल पावर स्‍टेशन का कचरा डाला जाता था। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) इस पार्क का निर्माण कर रहा है। न्यू टाउन कोलकाता भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क है। यह पार्क 480 एकड़ में फैला है। इस पार्क के चारों ओर 104 एकड़ में एक जलाशय है।

पार्क में होंगे हजारों पेड़
प्राकृति से प्रेम रखने वालों के लिए यह पार्क स्वर्ग  से कम नहीं होगा। इस पार्क में लगभग 76,000 पेड़ लगाए जाएंगे। पार्क में लगभग 3 लाख लताएं और फूलों के पौधे भी होंगे। यहां पर्यावरण संरक्षण के लिए 3,500 वृक्ष ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जो कि सेंट्रल विस्टा परियोजना से प्रभावित हुए करीब साढ़े तीन हजार पेड़ों को यहां ट्रांसप्‍लांट किया जा रहा है। कुल पेड़ों में से कंप्लेंट सेंट्रल प्लांटेशन के तहत 65 एकड़ जगह पर 35,000 पेड़ लगाए जाएंगे।

50 एकड़ में बनेंगे चार जलाशय
इस पार्क में 50 एकड़ एरिया में 4 जलाशय भी बनेंगे। इन जलाशयों में लोग नौकायन का आनंद ले सकेंगे। व्यायामशाला, योग केंद्र, चिड़ियाघर, हर्बल गार्डन सहित बहुत सी सुविधाएं भी यहां विकसित की जा रही हैं। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर्यटकों के आने के लिए यहां परिवहन सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। इस इको पार्क को दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। आपको बता दें इस पार्क के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *