Delhi University: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी 30 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी वहां ‘कॉफी टेबल’ पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के ही एक अधिकारी ने दी।
उन्होने बताया कि ये इमारतें प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं और सात मंजिल वाली ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे वाली होंगी। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 360 छात्रों की क्षमता के साथ बी.टेक पाठ्यक्रम शुरू किया है। प्रौद्योगिकी संकाय के लिए भवन उनकी जरूरतों को पूरा करेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे।’’ वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समारोह के ‘सम्मानित अतिथि’ होंगे।
बुक में हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियां होगी शामिल
‘डीयू साउथ कैंपस’ के निदेशक प्रकाश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रधानमंत्री तीन ‘कॉफी टेबल पुस्तक’ का भी विमोचन करेंगे, जिसमें एक लोगो बुक भी शामिल है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य समाहित होंगे। एक पुस्तक में पूरे वर्ष के लिए योजनाबद्ध गतिविधियां होंगी और दूसरे में हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियां होंगी।