Excise Scam case: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार पार्टी के लिए कुछ एक राहत भरी खबर सामने आई है.
दरअसल, दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने आप सांसद को करीब छह महिने पहले 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.
Excise Scam case: इस शर्त पर मिली जमानत
इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को और अधिक समय तक हिरासत में रखने की आवश्यकता है या आपको इससे कोई आपत्ति है. सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल पर ईडी ने कहा कि उन्हें संजय को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं, शीर्ष न्यायालय ने संजय सिंह को जमानत देते हुए कहा कि इस जमानत को मिसाल नहीं माना जाएगा. कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्ते ट्रायल कोर्ट तय करेगा.
इसे भी पढ़े:- Misleading Advertising: रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, हलफनामा दाखिल करने का दिया आखिरी मौका