NASA: अंतरिक्ष से दिखा बिपरजॉय का विकराल रूप, नासा ने जारी की तूफान की तस्वीर

NASA Picture of Biparjoy: भारत-पाकिस्‍तान चक्रवाती तुफान बिपरजॉय से निपटने की तैयारियो में जुटा है। वहीं, आज शाम अरब सागर में बैठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तटों से टकराने वाला है। आईएमडी ने  इस तूफान से व्‍यापक नुकसान की संभावना जताई है। माना जा रहा है कि आज शाम तक यह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसी बीच अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी  नासा  की तरफ से भी बिपरजॉय को लेकर तस्‍वीर साझा की गई है। यह तस्‍वीर अंतरिक्ष से ली गई है। जिसका मूल फोकस भारत के गुजरात के करीब अरब सागर पर है। नासा की तस्‍वीर को देखने से ही समझा आ जाता है कि यह तूफान इस समय कितना विकराल रूप ले चुका है।

तटीय इलाकों से हटाए गए 1 लाख लोग

नासा की अर्थ ऑब्जर्वेट्री द्वारा जारी की गई पिक्‍चर्स में समुद्र के स्‍थान पर सफेद तूफान का बेहद बड़ा घेरा नजर आ रहा है। जो पूरी तरह से इस क्षेत्र में छाया हुआ है। यह तस्‍वीर बताने के लिए काफी है कि तूफान का स्‍तर कितना बड़ा है। जब यह भारतीय तटों से टकराएगा तो कितनी तबाही मचा सकता है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में प्रशासन इस तूफान की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार सुबह तक करीब एक लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटा चुका है।

गुजरात-महाराष्‍ट्र में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुजरात के लिए भारी बारिश और तेज आंधी के साथ रेड अर्लट जारी किया है। जिससे समुद्री क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। इस समय कोई भी समुद्री जहाज अरब सागर के इस क्षेत्र में नहीं है। मछुआरों को पहले ही इस क्षेत्र से हटा दिया गया था। तटीय इलाकों को 10 जून से ही खाली कराने का काम जारी है। भारतीय रेलवे भी इन इलाकों से गुजरने वाली करीब 100 ट्रेनों को रद्द कर चुका है। एनडीआरएफ का मुख्‍य फोकस गुजरात के अलावा उत्‍तरी महाराष्‍ट्र के तटीय इलाकों पर है।

गुजरात के इस तट से सबसे पहले टकराएगा तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय तूफान आज शाम को गुजरात में जखो पोर्ट से टकरा सकता है। इस क्षेत्र में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात सरकार अब तक करीब एक लाख लोगों को इस क्षेत्र से हटाकर किसी सुरक्षित स्‍थान पर भेज चुकी है। यह काम आगे भी जारी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *