Drugs Smuggling Network: मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने डार्क वेब के माध्यम से अखिल भारतीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। उन्होंने अबतक की सबसे बड़ी मात्रा में एलएसडी की जब्ती करने का भी दावा किया है। बता दें कि एलएसडी या लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड एक सिंथेटिक रसायन आधारित दवा है, इसके इस्तेमाल से हैलुसिनोजेन होता है। डार्कनेट एक हिडेन इंटरनेट प्लैटफॉर्म है, जो प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से दूर द ओनियन राउटर (टीओआर) की मदद से नशीले पदार्थों की बिक्री और अश्लील पदार्थों की तस्करी करता है।