New Delhi: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक मंगलवार को दिल्ली के ‘द अशोक होटल’ में शुरू हुई। पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हुए। यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ई पलानीस्वामी सहित कुछ अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। आपको बता दें कि इस बैठक में 38 दल शामिल हो रहे हैं।
मालूम हो कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है। बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए है।