PM Modi: आज तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। जहां वे तेलंगाना के वारंगल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वारंगल के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम करीब 4.15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जिनमें 5,550 करोड़ रुपये से अधिक के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स और एनएच-563 के 68 किलोमीटर लंबे करीमनगर-वारंगल खंड को मौजूदा दो लेन से चार लेन में अपग्रेड करने का काम शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी काजीपेट में रेलवे कारखाने की नींव भी रखेंगे।

पीएमओ ने बताया कि प्रधामंत्री मोदी आज शाम करीब 4.15 बजे राजस्थान के बीकानेर पहुंचेंगे और 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कई तैयार परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। जिसमें बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखना भी शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *