New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से शुरू हो रही है। यह बैठक 10 अगस्त तक चलेगी। इस बैठक में महंगाई से निपटने के लिए नीतिगत पॉलिसी पर फैसला लिया जाएगा। महंगाई को देखते हुए आरबीआई लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में RBI रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट में बदलाव की उम्मीद कम ही है।
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 8 से 10 अगस्त तक चलेगी और बैठक के आखिरी दिन रिजर्व बैंक रेपो रेट की दरों में बदलाव की घोषणा करेगा। मालूम हो कि मौद्रिक नीति समिति हर 2 महीनों में तीन दिनों के लिए बैठक करती है। दो दिन मीटिंग चलती है। तीसरे दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर कमेटी के फैसले की घोषणा करते हैं।