New Delhi: आज भारत सरकार ने वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है। जानकीरमन वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक महेश जैन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जून को समाप्त हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी नियुक्ति ज्वाइन करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए की गई है।
आपको बता दें कि महेश जैन को जून 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्हें जून 2021 में दो साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। जैन पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन और विकास, उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण विभाग के प्रभारी हैं। हालांकि, डिप्टी गवर्नर के विभागों में समय-समय पर बदलाव देखने को मिलते रहता है।