New Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया और दोनों देशों के सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की। बताया गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इनमें एक एमओयू दोनों देशों के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से जुड़ा है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) और बांग्लादेश के बैंक के बीच डिजिटल पेमेंट ढांचे में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गौरतलब है कि भारत में एनपीसीआई ही यूपीआई पेमेंट के ढांचे के लिए जिम्मेदार संस्था है।
इन समझौता ज्ञापनों पर भी हुए हस्ताक्षर
भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) 2023-25 पर भी हस्ताक्षर हुए। इसके तहत दोनों देशों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा तीसरा एमओयू भारत के कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और बांग्लादेश के कृषि अनुसंधान परिषद (बीएआरसी) के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुआ।