एनडीए या विपक्ष में से कौन बनेगा उपराष्ट्रपति,  देखें किसका पलड़ा हो रहा भारी?

Vice President: आज तय हो जाएगा की एनडीए या विपक्ष के उम्मीदवार में से कौन उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेगा. आज इस पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं. 

इन मंत्रियों ने डाले वोट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी, रवनीत सिंह बिट्टू ने भी मतदान कर दिया है. इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वोट डाल दिया है. इसके अलावा सांसद बांसुरी स्वराज, रामवीर बिधूड़ी, मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद कमलजीत सहरावत ने भी मतदान कर दिया है. इसके साथ ही अन्य मंत्रियों का वोट जारी है.

सीपी राधाकृष्णन के पोलिंग एजेंट

Uprashtrapati Chunav Live: सीपी राधाकृष्णन ने टीडीपी के राम मोहन नायडू और जेडीयू के संजय कुमार झा को अपना पोलिंग एजेंट बनाया है. उनका मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से है. वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह वोटिंग शाम के 5 बजे तक चलेगी. एनडीए के पास 425 के आसपास सांसद हैं. वहीं विपक्ष के पक्ष में लगभग 342 सांसद हैं.

पीएम मोदी ने डाला अपना वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया. उनका आज बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल दौरे पर जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले सुबह 10 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन पहुंचे और अपना वोट डाला.

सीपी राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित

यूपी से बीजेपी सांसदों, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन  और महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर जुटे. इस दौरान उपराष्‍ट्रपति पद पर वोटिंग से पहले बातचीत हुई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर बिहार और झारखंड के सांसद एकत्र हुए.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘सीपी राधाकृष्णन की जीत 100 प्रतिशत निश्चित है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में नंबर गेम की बात करे तो इस लिहाज से NDA आगे है. वहीं इंडिया गठबंधन क्रॉस वोटिंग से आस लगाए बैठे हैं. एक बात आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कोई चुनाव चिह्न नहीं होता है और पार्टियां इसके लिए व्हिप जारी नहीं करती हैं. ऐसे में कोई भी किसी भी उम्मीदवार को वोट करने के लिए स्वतंत्र होता है. और नतीजों में वैध वोट सबसे अहम भूमिका निभाते हैं.

इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान, जानें किस सांसद ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *