उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच जारी हैं बयानों के तीर, जानें किस सांसद ने क्या कहा

Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में मतदान जारी है. इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है.  एनडीए ने किसी भी चूक से बचने के लिए इस बार ‘मैन टू मैन मार्किंग’ की रणनीति बनाई है. इसके तहत सांसदों को अलग-अलग समूहों में बांट दिया गया है और किसी एक को प्रभारी बना दिया गया है. संख्याबल की बात करें तो एनडीए का ही पलड़ा भारी नजर आता है.

यहां देखें किसने क्या कहा-
  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “क्या उन्होंने (विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी) नक्सलवाद को बचाकर संविधान को बचाया? हम सबने छत्तीसगढ़ में दुर्दशा देखी. कांग्रेस खून की राजनीति कर रही है. हम चुनाव 100 फीसदी जीतेंगे.”
  • भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “संख्या एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में है.”
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हमें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है. विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी, जो एक पूर्व न्यायाधीश हैं, ने चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और वह नैतिकता की बात कर रहे हैं.”
  • मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “अंतरात्मा से मतदान करने के बाद भी NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन एक बड़े अंतर के साथ विजयी होंगे.”
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एनडीए की जीत निश्चित है. सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति होंगे.”
  • भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे.”
  • केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “अगर कांग्रेस समझदारी से चुनाव करने का ईमानदार फैसला ले रही है, तो उनका उम्मीदवार बड़ी संख्या में मतों से हारेगा. अगर किसी को समझदारी से फैसला लेना है, तो उसे वोट नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस पार्टी के भीतर अपने उम्मीदवार को लेकर गंभीर असंतोष है… हमें पूरा विश्वास है कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे.”
  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन जी की जीत सुनिश्चित है. संख्या में हम काफी आगे हैं, पूरा NDA एकजुट है और NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन शानदार तरीके से जीतेंगे.”
  • जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को एनडीए गठबंधन की संख्या से ज़्यादा वोट मिलेंगे. महागठबंधन के कई नेता भी एनडीए उम्मीदवार को वोट देंगे. सीपी राधाकृष्णन जी ने मुझे अपना पोलिंग एजेंट बनाया है.”
  • केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “दोनों उम्मीदवार और उनके समर्थक तैयार हैं. एनडीए के पास ज़्यादा संख्या है और राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनेंगे. हम उनके पक्ष में वोट देंगे और एनडीए जीतेगा. हम उन्हें बधाई देंगे और वो सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाएंगे, शाम तक सब साफ़ हो जाएगा.”
  • केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह ने कहा, “हम चुनाव जरूर जीतेंगे. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फैसले की वजह से वहां काफी समस्याएं पैदा हो गईं.”
  • केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे.”
  • कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “इंडी ब्लॉक मिलकर चुनाव लड़ेगा. हमने अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट देने का अनुरोध किया है. भारतीय ब्लॉक और विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ वोट करेंगे.”

इसे भी पढ़ें:-नींद में आता है बेवजह पसीना तो न करें इग्नोर, ये खतरनाक बीमारियों के हो सकते हैं संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *