Weather Forecast: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर हो या यूपी, बिहार हर जगह गर्मी ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. हालांकि गुरुवार को हल्की पूर्वी हवा चलने के वजह से लोगों की गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं, दिन में जहां लू चलने से न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई को दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री जाने की संभावना थी, लेकिन पूर्वी हवाओं के चलने के बाद अब तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से यूपी में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल बारिश होने की अभी कोई उम्मीद नहीं है.
Weather Forecast: यूपी में कैसा रहेगा मौसम
वहीं, यदि बता करें यूपी के मौसम की तो यहां गर्मी लोगों की जान निकालने पर तुली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई से हीटवेव और तापमान दोनों में ही बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. फिलहाल यूपी में पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है. यूपी में आज तापमान 29 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जा सकता है. वहीं 26 मई से तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
ऐसे में मौसम विभाग की ओर से गर्मी बढ़ने के कारण लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, आज और कल उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
अन्य राज्यों का हाल
बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है.जबकि मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में अगले 5 दिनों तक के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं केरल और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों के आसपास के इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. जबकि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल