Weather : दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश की उम्मीद, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Weather  News:  इन दिनों दिल्‍ली में चिलचिलाती धूप व लू अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। ऐसे में दिल्‍ली वालों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का रूख बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली के कई इलाको में अगले तीन में हल्‍की बूदांबादी होने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है। बता दें कि आज यानी 17 जून से लेकर 19 जून के बीच हल्‍की बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के ज्यादातर केंद्रों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज हुआ। सर्वाधिक तापमान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स केंद्र पर 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि डीयू केंद्र पर 41.1 और नजफगढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शाम साढ़े पांच बजे तक 06.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं, आइएमडी के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रादेशिक मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से गिरावट शुरू होगी। ऐसा 15 व 16 जून व 18-19 जून को बारिश होने के कारण होगा। इस दौरान तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक रहेगा। 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। फिलहाल लू की स्थिति नहीं है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *