देशभर में कड़ाके की ठंड जारी, 4 राज्यों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather news: देश के तमाम राज्यों में ठंड का असर दिखाई दे रहा है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के लिए अगले 4–5 दिनों तक गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 राज्यों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 17 राज्यों में घने कोहरे का येलो अलर्ट लागू किया गया है.

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घने कोहरे की संभावना है’.

दिल्ली एनसीआर में गिरेगा तापमान

दिल्ली एनसीआर में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होने की संभावना है. ठंडी हवाओं के असर से प्रदूषण और कोहरे में काफी हद तक कमी आने की संभावना है. हालांकि सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा

यूपी बदला मौसम का मिजाज

वरिष्ठ मौसम विभाग वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप निकलने के आसार हैं, जिससे दिन के पारे में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, पर रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होंगे. अब कोहरे का असर भी कम होगा. देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर जिलों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक आज उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बारिश होगी, जिसका सीधा असर उत्तर भारत पर पड़ेगा. अगले कुछ दिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. ऐसे में लोगों से बहुत सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं पहाड़ के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 4-5 दिनों तक भीषण कोहरा छाने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा बर्फबारी

सबसे ज्यादा बर्फबारी जम्मू-कश्मीर में हो रही है. हाल ऐसा है कि सड़कों और मैदानों में अंतर कर पाना मुश्किल हो गया है. बर्फ हटाने के लिए सड़कों पर स्नो कटर मशीनें चल रही हैं और घाटी भारी बर्फबारी से सफेद हो गई है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बर्फबारी का दौर जारी है. केदारनाथ में मंदिर परिसर और आसपास के इलाके बर्फ की मोटी चादर से पूरी तरह ढक गए हैं. केदारनाथ धाम में इस सर्दी की दूसरी बर्फबारी हुई है. वहीं देहरादून में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिसे लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी है. IMD की मानें तो पहाड़ी राज्यों में अभी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्‍या है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *