Weather News: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अब गर्मी बढ़ने लगी है. ऐसे में आने वाले चार दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही देखने को मिलेगा, जिसमें गर्मी, हल्की नमी और कुछ जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, हवा में हल्की नमी बनी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 23 और 24 मार्च को भी मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास बढ़ेगा. इसके अलावा, 25 मार्च मंगलवार को हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. बारिश का भी कोई अनुमान नहीं है. इस दौरान हवा की गति 10-15 किमी/घंटा रहने की संभावना है.
यूपी के कई जिलो में 24 मार्च को छाए रहेंगे बादल
वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल क्षेत्र के हिसाब से थोड़ा अलग रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14-16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार, 24 मार्च को हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. इसके अलावा, मंगलवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं (20-25 किमी/घंटा) का अलर्ट भी जारी किया है.
इसे भी पढें:-IPL 2025: कोलकाता में आज से शुरू होगा क्रिकेट का उत्सव, केकेआर-आरसीबी के बीच होगा पहला मुकाबला