Weather: इस समय देशभर में मानसून सक्रिय बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली से लेकर राजस्थान और हिमाचल तक बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस समय कई दिनों से रोजाना बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही दिनभर बादल भी छाए रहेंगे. इसके लावा तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
यूपी के इन जगहों पर होगी बारिश
वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. IMD की मानें तो भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में 12-13 सितंबर को बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद है.
इसे भी पढें:- जब जीवन में अंतिम जन्म होता है, तभी भगवान श्रीकृष्ण से उसका अत्यंत स्नेह होता है: दिव्य मोरारी बापू