Weather Report: आज रात फिर पश्चिमी विक्षोभ की बढ़ेगी सक्रियता, अगले 60 घंटों में ऐसे बदलेंगी हवाएं

Weather Report: उत्तर पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में बीते कई दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई थी, जो सोमवार को कुछ कम हुई थी. लेकिन एक बार फिर से मौसम का रूख बदलने वाला है. मौसम विभाग (Weather Report) के मुताबिक अगले कुछ घंटे के अंदर ही एक बार फिर से उत्‍तर पश्चिमी हिमालय में ही मौसम में बड़े बदलाव होने की संभावना है.

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की संभावना है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 60 घंटों के भीतर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश सहित भारी बर्फबारी हो सकती है.

Weather Report: मौसम में होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में समुद्र तल से डेढ़ किमी ऊपर साइक्लोनिक का सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके वजह से मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देने को मिलेगा. जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे लगाते हुए मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने के आसार है.

Weather Report: बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के आसार

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने न केवल उत्तर पश्चिम बल्कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी देखने को मिलेगी. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार देर शाम से गुरुवार रात तक अरुणाचल प्रदेश से लेकर नागालैंड और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने के अनुमान है. जबकि पश्चिम उत्तरी हिमालय सीजन में बर्फबारी हवाओं और ओलावृष्टि का प्रभाव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्रभाव उत्तर भारत में 60 घंटें तक, जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में 72 घंटे से ज्यादा बना रहेगा.

Weather Report: इन राज्‍यों में पर पड़ेगा प्रभाव

मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव ने कहा कि बीते 24 घंटों के में जम्मू कश्मीर सहित उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी और बारिश हुई है, जो बीते 2 दिनों की तुलना में कुछ कम हुई है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव हुआ है. वहीं, अगले कुछ घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का प्रभाव पूर्वी मध्यप्रदेश सहित तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से लेकर समूचे पूर्वोत्तर में अगले 72 घंटों में न सिर्फ बारिश बल्कि तेज ओलावृष्टि भी होने का आसार है.

इसे भी पढ़े:-SSC One Time Registration: SSC की तैयारी कर रहें छात्रों को दोबारा करवाना होगा OTR, जानिए रजिस्‍ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *