Weather Update: कभी सर्द हवा तो कभी चमकीली धूप, जानिए बारिश को लेकर IMD का अपडेट

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है, सुबह के समय सर्द हवाएं और कोहरा तो वहीं दिन के समय की चमकदार धूप खिली हुई नजर आ रही है. वहीं, पहाडों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और बिहार साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में 10 से 14 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

Weather Update: कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

दिल्ली का मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन के के चलते रविवार को सुबह तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं, एक बार फिर कोहरे का प्रभाव भी नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन सुबह-शाम की ठंडक बनी रहेगी. हालांकि दिन में निकलने वाली धूप के चलते ठंड से राहत भी मिलती रहेगी. 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिन सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं, हवा की रफ्तार 4 से 8 किलोमीटर के बीच रहेगी. जबकि बुधवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य का वातावरण शुष्क बना रहेगा. उसके बाद राज्य में वर्षा के आसार बन रहे हैं.

Weather Update: इन राज्यों में IMD का अलर्ट जारी  

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 10 फरवरी को उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में, 10 और 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, 10 और 12 फरवरी को ओडिशा में, 12 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश  होने की उम्‍मीद है.

इसे भी पढ़े:- Saraswati Puja 2024: वसंत पंचमी के दिन राशिनुसार करें मां सरस्‍वती के मंत्रों का जाप, दूर होंगी जीवन की सारी बाधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *