Weather: कहीं लू का कहर तो कहीं बारिश दिलाएगी राहत, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather: दिन में भीषण गर्मी रहने के बाद शुक्रवार को देर शाम दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश ने लोगों को कुछ राहत दिलाई. वहीं, आज भी कई जगहों पर हल्‍की बारिश या बूंदाबादी के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि शनिवार का अधिकतम तापमान में 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो कल के मुकाबले लगभग दो डिग्री कम है. इसके अलावा अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा. वहीं, 30 अप्रैल से 2 मई तक दिन के समय तेज सतही हवा चलेने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वक्‍त दक्षिणी ईरान और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान पर भी एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव है, जिसकी वजह से दिल्ली समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है.

Weather: यूपी में मौसम का हाल

वहीं, बात करें उत्‍तर प्रदेश की तो यहां आगरा राज्‍य का गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रहा. दोपहर में धूप और शाम को धूल से शहरवासी परेशान हुए, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.  जबकि प्रयागराज का तापमान तो 45 डिग्री सेल्सियस के आकड़े को छूने के लिए अग्रसर है. बता दें कि यूपी के सबसे गर्म शहरों में प्रयागराज लगातार तीसरे दिन भी सबसे ऊपर बना रहा.

इसे भी पढ़े:- 27 April Ka Rashifal: मेष, वृष और वृश्चिक समेत इन राशि के जातक रहें सावधान, पढ़ें आज का राशिफल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *