Weather Update: दिल्ली समेत भारत के उत्तरी मैदानों इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में तूफान और भारी बारिश होने की आंशका जताई जा रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 36 सालों की तुलना में इस बार का मई महीना सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि मई में सबसे ज्यादा बारिश होने के चलते औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली और बेंगलुरु के लिए आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बेंगलुरू में 4 जून तक येलो अलर्ट जारी
वहीं आईएमड़ी के मुताबिक आज उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहने की आंशका जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति का भी अनुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक में 4 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है और बेंगलुरु सहित आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।