G20 summit: जी20 समिट और उसके वैश्विक असर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्रिक्स समिट के दौरान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा कि भारत से अब पूरी दुनिया प्रेरित हो रही है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिक्स समिट के दौरान हम शारीरिक तौर पर तो साउथ अफ्रीका में थे लेकिन मानसिक रूप से बेंगलुरु में मौजूद थे। हमने समिट के दौरान लाइव लैंडिंग को देखने के लिए कई ब्रेक लिए। उस शाम केवल एक ही विषय था, जिसपर बात हो रही थी। वो था चंद्रयान-3 की लैंडिंग।’
विदेश मंत्री ने कहा कि ‘मेरे लिए सबसे ज्यादा संतोष की बात यह थी कि वहां मैंने महसूस किया कि भारत ने कर दिखाया। एशिया, लेटिन अमेरिका और अफ्रीका के देश इससे काफी प्रेरित महसूस कर रहे थे। हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह दुनिया के लिए प्रासंगिक है। हमने जी20 को केवल एक प्रोग्राम की तरह नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया है।’आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. एस जयशंकर के अलावा यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह मौजूद थे