ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। Oppo का वार्षिक इवेंट इस साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने जा रहा है। कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। दो दिनों तक चलने वाले ओप्पो के इस इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है। Oppo का यह इवेंट वर्चु्अल ही होगा। Oppo के इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा। 2020 वाले इवेंट में कंपनी ने तीन कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट पेश किए थे। Oppo का यह Oppo Inno Day 2021 इवेंट 14-15 दिसंबर को चीन के शेन्जेन शहर में होगा। इवेंट की शुरुआत 14 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे होगी। विजिटर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एक चाइनीज टिप्स्टर WHYLAB ने ओप्पो के फोल्डेबल फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके अलावा चाइनीज सरकार की ओर से फोल्डेबल फोन को मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर भी सामने आई है। ओप्पो के फोल्डेबल फोन का कोडनेम “PEUM00″ रखा गया है। इससे पहले की लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के फोल्डेबल फोन को Oppo Find N 5G के नाम से पेश किया जाएगा, हालांकि Oppo ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि फोन में 8 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दूसरी डिस्प्ले कर्व्ड होगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। फोन को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS मिलेगा। इसमें तीन रियर कैमरे होंगे, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL SK3M5 सेंसर होगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *