नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों की राह को आसान बनाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है यमुना प्राधिकरण
नई दिल्ली। यमुना प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों की राह आसान बनाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग-91 से जोड़ने के लिए 25 किमी लंबी सड़क बनाने की योजना तैयार की है। सड़क का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा। इस संबंध में प्राधिकरण ने एनएचएआई को पत्र भेज दिया है। इससे बुलंदशहर-खुर्जा के अलावा वेस्ट यूपी के कई शहरों में आवागमन की राह आसान होगी। एयरपोर्ट की भूमि पर समतलीकरण और चारदीवारी निर्माण का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में लगा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है। एयरपोर्ट को मेट्रो, पॉड टैक्सी, हाईस्पीड रेल से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा प्राधिकरण अन्य जिलों और हाइवे से भी एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। अब प्राधिकरण ने एनएच-91 से भी एयरपोर्ट को जोड़ने का फैसला लिया है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि बुलंदशहर के खुर्जा से एयरपोर्ट तक एक सड़क बनेगी जो करीब 25 किमी लंबी होगी। ये सड़क जेवर-खुर्जा मार्ग पर मिलेगी। बुलंदशहर-अलीगढ़ एनएच-91 से खुर्जा-जेवर मार्ग पर आने के लिए फ्लाईओवर पहले ही पास हो चुका है, जो जेवर की सड़क से जुड़ेगी। एयरपोर्ट से खुर्जा तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई 100 मीटर होगी। यह करीब छह लेन की होगी, ताकि वाहन कम समय में एयरपोर्ट पहुंच सकें। एयरपोर्ट को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम चल रहा है। बल्लभगढ़ से भी एक सड़क बनेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। एनएच-91 से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण एनएचएआई करेगा। इस संबंध में एनएचएआई को पत्र भेजा गया है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के अन्य विकल्प भी देखे जा रहे हैं।