नोकिया का नया टैबलेट लॉन्च…

टेक्नोलॉजी। नोकिया ने अपने नए टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 10.36 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और UNISOC T612 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8200mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

कीमत:-

नोकिया के इस टैबलेट को सिंगल चारकोल ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 239 यूरो (लगभग 19,000 रुपये) रखी गई है। Nokia T21 को 1 सितंबर से चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन :-

Nokia T21 में 10.36 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। टैबलेट में UNISOC T612 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 ग्राफिक्स मिलता है। फोन में 64 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है और कंपनी इस पर दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

कैमरा :-

टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब के कैमरे के साथ LED फ्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है।

बैटरी :-

Nokia T21 टैबलेट में 8200mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैब में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm जैक का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही टैब में डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *