नई दिल्ली। प्रधामंत्री किसान योजना के करीब 12 करोड़ लाभार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक किसानों के खाते में आने वाली 11वीं किस्त 31 मई तक उनके खातों में पहुंच सकती है। बता दें कि आपको योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है, इस प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि भी 31 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐसा न करने पर आप किस्त नहीं पा सकेंगे।
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया- आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।