नई दिल्ली। 27 अक्टूबर 1947 को पहली बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कश्मीर में जंग की शुरुआत की थी और पूरे कश्मीर को पाकिस्तान और कबायलियों के हाथों से जाने से बचाया था। इस विशेष मौके पर वायु सेना की पश्चिमी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल अमित देव ने जवानों को संबोधित किया। वायु सेना अधिकारी अमित देव ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर को हड़पने के लिए कई अभियान चलाए, लेकिन हमारी सेना ने कश्मीर को कभी पाकिस्तान के हाथ में जाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना व थल सेना ने बडगाम अभियान किया था। सिर्फ यही नहीं भारतीय सेना ने कई ऐसे छोटे-छोटे अभियान चलाए हैं, जिससे कश्मीर की सुरक्षा हुई है और कश्मीर को हमने दुश्मनों के हाथों में नहीं जाने दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पीओके भी एक दिन कश्मीर का हिस्सा होगा और जल्द ही पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। पूरी तरह से कश्मीर भी आतंक से आजाद होगा।