बारामुला मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर, कई आपत्तिजनक समान बरामद,राजोरी में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें सुरक्षाकर्मीयों ने एक आतंकी को मारा गया है। जबकि अन्य आतंकियों की तलाश में इलाके में जारी है। बता दें कि पुलिस को दहशतगर्दों के एक दल का क्षेत्र में मौजूद होने का इनपुट मिला था। उधर,राजोरी के कंडी के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई है।
बारामुला के एसएसपी ने बताया कि करहामा कुंजर इलाके में सुबह ही सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच  मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान आबिद वानी पुत्र मोहम्मद रफीक वानी निवासी यारहोल बाबापोरा कुलगाम के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस और राष्ट्रीय रायफल की एक संयुक्त टीम ने करहामा कुंजर में रात में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।

जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिगं शुरू कर दी। इसके बाद दोनो का आपस में मुठभेड़ शुरू हो गया। एसएसपी ने कहा कि हम जी20 से पहले किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न होगा।

वहीं, राजोरी के कंडी जंगलों में मुठभेड़ जारी है। पीआरओ, डिफेंस, जम्मू ने बताया कि अभी सुरभाबलों का मुठभेड़ अभियान चल रहा है और आतंकियों से संपर्क हो गया है। मौके पर सेना के उच्च अधिकारी पहुंच गए है। पूरे ऑपरेशन पर उत्तरी कमान प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी नजर बनाए हुए हैं।

पीएएफएफ ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने राजोरी में पांच जवानों की शहादत की जिम्मेदारी ली है। फ्रंट ने टेलिग्राम पर लिखा कि वह जैसा चाहते थे, ठीक उनकी उम्मीदों के मुताबिक हुआ है। घात लगाकर आईईडी को रिमोट से विस्फोट किया।  हांलाकि कश्मीर जोन की पुलिस की जानकारी के मुताबिक बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ हुी है। पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चे पर हैं। एक आतंकी मारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *