OnePlus का वायर वाला ईयरफोन हुआ लाॅन्‍च…

टेक्नोलॉजी। अब ज्‍यादातर कंपनियों के स्मार्टफोन 3.5एमएम हेडफोन जैक के बिना ही आ रहे हैं और साथ ही वायर वाले ईयरफोन भी लॉन्च हो रहे हैं। भारतीय बाजार में OnePlus ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए OnePlus Nord Wired को लॉन्च कर दिया है।

OnePlus Nord Wired के साथ 3.5एमएम का जैक है। कुछ दिन पहले ही OnePlus Nord Wired को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 1 सितंबर से शुरु होगी।

OnePlus Nord Wired को कंपनी ने ठीक अपने टाईप-सी पोर्ट वाले वायर ईयरफोन की लॉन्चिंग के बाद पेश किया है। इस वक्त बाजार में सिर्फ एंट्री लेवल फोन ही बचे हैं जिनके साथ 3.5mm का जैक दिया गया है। OnePlus ने खुद OnePlus 6T से हेडफोन जैक को हटाने की शुरुआत की थी, हालांकि OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे फोन में हेडफोन जैक दिया गया है।

OnePlus Nord Wired में 9.2mm का ड्राइवर दिया गया है जिसकी सेंसटिविटी 110±2dB है। इसका साउंड प्रेशर 102dB है। OnePlus Nord Wired एक इन-ईयर स्टाइल डिजाइन वाला ईयरफोन है। इसके साथ तीन सिलिकॉन टिप भी मिलेंगे।

ऑडियो कंट्रोल के लिए OnePlus Nord Wired में बटन भी दिए गए हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग भी मिली है। पहले वाले वर्जन की तरह ही OnePlus Nord Wired के बड्स में भी मैग्नेट दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *