नौकरी। नए सत्र में अग्निवीर में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो चुकी है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने कहा कि अग्निवीर भर्ती की अंतिम तिथि 15 मार्च है। अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी। इस बार नए शासनादेश के तहत भर्ती की जाएगी। इसमें पहले लिखित परीक्षा होगी। वाराणसी से चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर के युवाओं की भी भर्ती की जाएगी। 15 जनवरी को लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के बाद गुरुवार को रेजिमेंट के लिए रवाना किया गया। अन्य युवाओं को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद भेजा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया :-
ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, भर्ती रैली और मेडिकल चेकअप, मेरिट लिस्ट जारी होगी, हथियारों और सेवाओं की जानकारी, दस्तावेज की जांच और रेजिमेंट केंद्रों पर रिपोर्टिंग।