Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रणनीतिक कार्रवाई से भारतीय सेना ने आतंकी ढांचे को बड़ा आघात पहुंचाया है। जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों में भारतीय सेना ने नौ में से सात सटीक हमले किए जिसमें सीमा पार कई आतंकी संगठनों के ढांचों को ध्वस्त किया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है।
हमलों का मकसद, आतंकी ढांचे को समाप्त करना
सेना अधिकारी का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी सेना हाई अलर्ट मोड पर है। दुश्मनों के दुस्साहस पर उसे करारा जवाब दिया जाएगा और वो भी उनकी ही जमीन पर। हमलों का मकसद आतंकी ढांचे को जड़ से समाप्त करना था, जो सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा भारतीय सेना पर हमें गर्व है।
पाकिस्तान की कार्रवाई रही नाकाम
पाकिस्तान ने एक बार फिर हमलों के जवाब में 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। हमारे जबांजी सेना ने डटकर करारा जवाब दिया। पाकिस्तनी सेना ने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने से कई जगहों को निशाना बनाया, लेकिन हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों पर किया हमला
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने डिवीजन मुख्यालय और दो ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें वहां भी वाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ‘प्राक्सी वॉर’ का जवाब सेना अधिकारी ने कहा, ‘हमने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया।’
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: भारतीय सेना के एक्शन से डरकर मस्जिद में छिपा पाक कमांडर, पाकिस्तानी सेना को भी ये दिया निर्देश